Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

चित्तौड़गढ़ में ब्रेजा कार से 91 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी व स्विफ्ट कार में पायलेटिंग करते दो अन्य गिरफ्तार

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

चित्तौड़गढ़ ब्यूरो।जिला विशेष टीम व बेंगू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए कुल 91.200 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ब्रेजा कार को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।साथ ही स्विफ्ट कार से पायलेटिंग करते दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में ठुकराई से श्रीनगर-भंवरकिया रोड पर जा रही ब्रेजा कार में अवैध डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है,जिसकी पायलेटिंग एक स्विफ्ट कार कर रही है।जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर थाने से एसआई हमेर लाल मय टीम द्वारा मौके पर पहुंच नाकाबंदी की।नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के मुताबिक़ श्रीनगर तिराहे काटून्दा मोड़ से एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को कार से उतार कर उनके नाम पते पूछे तो दोनों घबरा गये तथा बार-बार पीछे की तरफ देखने लगे।तभी श्रीनगर तिराहे से एक ब्रेजा कार तेज़ गति से आती हुई दिखाई दी,उसमें भी दो व्यक्ति सवार थे।कार चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन कार एक मकान के आगे बनी चबूतरी से टक्करा कर रुक गई,जिसका चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने चालक के साथी को बड़ी मुश्किल से पकडा। दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो स्विफ्ट कार में कोई अवैधानिक वस्तु नहीं मिली। ब्रेजा की तलाशी ली तो पीछे की सीट व डिग्गी में 4 कट्टों में भरा हुआ 91.200 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला।अवैध डोडाचूरा व दोनों कारों को जब्त कर पुलिस ने ब्रेजा कार के चालक के साथी अजमेर जिले के मदनगंज थाने के राजारेडी निवासी चेतन लाल पुत्र जीवन लाल जाट(32)को गिरफ्तार कर भागने वाले आरोपी चालक डूंगरमल उर्फ भरत रेबारी को नामजद कर लिया है। साथ ही स्विफ्ट कार से पायलेटिंग करने वाले चालक अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी जयकुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार लखारा(33) व उसके साथी अजमेर जिले के अराई निवासी सत्यनारायण पुत्र रामरतन जाट(22)को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी गोरधन सिंह,कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह,अजय,दुर्गा राम व दिनेश एवं थाना बेंगू से एसआई हमेर लाल,कांस्टेबल हरिकृष्ण,रतन सिंह,धर्मेंद्र, राधेश्याम,दीपक व अरुण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद