अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गन पॉइंट पर बुजुर्ग दंपति को घर में बंधक बना लाखों की नकदी-जेवरात डकैती की घटना का किया खुलासा
1 min read
जयपुर/अलवर।अलवर शहर के आर्य नगर में रह रहे एक बुजुर्ग दंपति को 20 नवंबर की रात गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात की डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर एक युवती समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवती पीड़ित दंपति के घर का काम करती है,जिसने घर के अन्य सदस्यों के बाहर होने की सूचना बदमाशों को देकर इस वारदात को अंजाम दिलाया था।एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की पॉश कॉलोनी आर्य नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के भतीजे अंकेश गोयल ने 21 नवंबर को एक रिपोर्ट दी थी कि उसके फूफा एवं बुआ रात को घर पर अकेले थे। उनका बेटा नीरज सपरिवार 18 नवंबर को शादी में सम्मिलित होने रामपुर गए हुए थे।आज रात करीब 2.00 बजे पांच नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और हथियार दिखाकर उनके साथ मारपीट की और बांध कर घर से कीमती सामान और नगद रुपये लूट कर ले गए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।एसपी नैन ने बताया कि घटना के खुलासे व आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये गठित की गई टीमों द्वारा तकनीकी एवं आसूचना संकलन कर कडी से कडी जोड़ते हुए अथक प्रयास एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।गिरफ्तार आरोपी सुजल वाल्मीकि पुत्र हंसराज(21),सचिन वाल्मीकि पुत्र प्रहलाद (24),ऋषि वाल्मीकि पुत्र अमित कुमार(21),हन्नु वाल्मीकि पुत्र सुरेश कुमार (24)व आर्यन वाल्मीकि पुत्र विवेक कुमार(22) चारकुतबगेट हांसी सिटी जिला हिसार हरियाणा एवं कुमारी नीलम उर्फ कंचन जाटव पुत्री अशोक(25) मेव बोर्डिंग के पीछे थाना कोतवाली जिला अलवर की रहने वाली है।अनुसंधान में पीडित के घर काम करने वाली युवती नीलम ने पूछताछ में बताया कि उसके मालिक नीरज गर्ग परिवार सहित 6-7 दिन के लिये शादी मे शहर से बाहर जा रहे थे।यह बात उसने अपने दोस्त आर्यन को कह घर में काफी पैसा होना बताया।आर्यन अन्य आरोपियों के साथ हांसी मे मारपीट व हत्या के प्रयास के मुकदमे मे फरारी काट रहा था।इस कारण सभी को पैसे की जरुरत थी।घटना के लिए सभी आरोपी पहले गुड़गांव में एक जगह इकट्ठा हुए और वहां पूरी प्लानिंग की।घटना के रोज 20 नवंबर को सभी अपना मोबाइल बंद कर अलवर आ गये,जहाँ आर्यन ने नीलम की मदद से परिवादी के घर की रैकी की।उसके बाद सभी अपने साथ लायी कार से रेलवे स्टेशन पहुंचे।योजना के अनुसार गाड़ी व ड्राईवर को रेलवे स्टेशन पर छोड ई-रिक्शा द्वारा भगत सिह चौराहा पहुँचे,जहां से पैदल-पैदल परिवादी के घर आये।मेड नीलम ने अन्य आरोपियों को घटना स्थल के साथ यह भी जानकारी दे दी की घर के बैसमेन्ट का दरवाजा खुला हुआ है, जिससे बिना किसी संघर्ष के आसानी से घर के अंदर दाखिल हुआ जा सकता है। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर हथियारों की नोक पर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम-इस कार्रवाई में सीओ उत्तर अंगद शर्मा,एसएचओ कोतवाली नरेश शर्मा,एसएचओ मालाखेड़ा हितेश शर्मा,थाना कोतवाली एएसआई हितेन्द्र कुमार व कन्हैयालाल,कांस्टेबल मुकेश,मोहित व महेंद्र, साइक्लोन सेल से हैड कांस्टेबल संदीप,कांस्टेबल लोकेश व लख्मीचंद, डीएसटी से हैड कांस्टेबल सुनील,कांस्टेबल देवकीनन्दन,कान्हा राम, देवेन्द्र,मुरारी,समुन्द्र व हरिओम शामिल थे।