ऑपरेशन ‘‘भौकाल” के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना गुड़ामालानी पुलिस की बडी कार्रवाई
1 min read
•50 हजार रूपये ईनामी अपराधी गिरफ्तार,जिला स्तर पर टॉप-10 वान्टेड में है चयनित•
जयपुर(राजस्थान)।बाड़मेर डीएसटी एवं थाना गुड़ामालानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के सप्लायर रुपाराम जाट पुत्र तेजाराम निवासी हाथीतला थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। 50 हजार रुपये इनामी उक्त आरोपी जिला स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में चयनित है,जिसकी 2 साल से पुलिस को तलाश थी।एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि आईजी जोधपुर रेन्ज के आईजी विकास कुमार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है।थाना गुड़ामालानी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में मादक पदार्थ सप्लायर रूपा राम जाट पिछले 2 साल से फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी जोधपुर रेंज,जोधपुर द्वारा 50 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा कर जिला स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित किया गया।साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस,सीओ सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ गुड़ामालानी देवी चन्द ढाका व डीएसटी प्रभारी एएसआई मेहा राम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहयोग व मुखबीर की सूचना पर ईनामी अपराधी रूपाराम जाट निवासी हाथीतला को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।आले दर्जे के बदमाश व तस्कर के विरूद्व कुल 7 प्रकरण दर्ज है।जिसकी गिरफ्तारी में डीएसटी के कांस्टेबल मालाराम की विशेष भूमिका रही है।कार्रवाई करने वाली टीम में थाना गुडामालानी से एसएचओ देवीचन्द ढाका सहित हेड कांस्टेबल वीरम खॉन,मनोहर लाल,कांस्टेबल चेतन राम,छता राम, कुंभाराम,शैतान सिंह,हापुराम,डीएसटी से एएसआई मेहा राम,हेड कांस्टेबल प्रेमा राम, माला राम,हनुमान राम व गोकुल राम शामिल थे।