भरतपुर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,लाखों की ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,150 ग्राम स्मैक,660 ग्राम गांजा व स्मैक बिक्री की रकम 3.57 लाख रुपए नगद बरामद


जयपुर/भरतपुर।जिले की थाना अटलबन्द, मथुरा गेट,कोतवाली व डीएसटी ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर लाखों की ड्रग्स के साथ दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की घर की तलाशी में 150 ग्राम स्मैक,660 ग्राम गांजा व स्मैक बिक्री की रकम 3.57 लाख रुपए नगद बरामद किये गए।एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव के सुपरविजन में सीओ सर्किल भरतपुर पंकज यादव आईपीएस व सीओ ग्रामीण आकांक्षा प्रभावी पुलिसिंग के तहत थाना अटल बंद, कोतवाली व मथुरा गेट तथा डीएसटी व क्यूआरटी टीम द्वारा अटल बंद थाना क्षेत्र के धाऊपायसा इलाके में आरोपी भाइयों भरत सिंह उर्फ भरती गुर्जर व देवों उर्फ देवेंद्र गुर्जर के मकान में दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।एसपी कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को धाऊपायसा निवासी आरोपी भाइयों भरत सिंह उर्फ भरती गुर्जर पुत्र मंगल सिंह(50)व देवों उर्फ देवेंद्र गुर्जर(47)के पुश्तैनी मकान में अवैध मादक पदार्थ की सूचना पर तलाशी ली गई।पुलिस टीमों ने मौके से एक प्लास्टिक की थैली से 660 ग्राम गांजा,दूसरी प्लास्टिक की थैली से 150 ग्राम स्मैक व बिक्री रकम 3 लाख 57 हजार 670 रुपए नगद जप्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,जिसमें अवैध मादक पदार्थ के कारोबार के खुलासे की संभावना है।