करौली जिले में वांछित ₹25 हजार का इनामी गोविंद गुर्जर गिरफ्तार
1 min read
•नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 1 साल से था फरार,कर्नाटक,बेंगलुरु, हैदराबाद,गुजरात में काटी फरारी•
जयपुर/करौली।करौली के थाना मासलपुर इलाके में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में करीब 1साल से फरार चल रहे आरोपी गोविंद गुर्जर पुत्र कप्तान निवासी परमल्ला पुरा को थाना पुलिस एवं सीओ कार्यालय की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित है।एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 24 सितंबर 2023 को नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट थाना मासलपुर पर दर्ज हुई थी।पुलिस टीमों द्वारा काफी प्रयासों के बाद बालिका को तत्समय कर्नाटक से दस्तयाब किया था।मामले का अनुसंधान सीओ अनुज शुभम द्वारा किया जा रहा था।अनुसंधान के दौरान अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के तथ्य सामने आए।जिस पर पुलिस ने 22 दिसंबर 2023 को एक आरोपी दिनेश गुर्जर निवासी बरबटपुरा को गिरफ्तार कर लिया था,जो अभी न्यायिक हिरासत में है।एसपी उपाध्याय ने बताया कि घटना का दूसरा आरोपी गोविंद सिंह उसी समय से फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी कार्यालय द्वारा ₹25000 के इनाम की घोषणा की गई।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार तभी से दबिश दे रही थी।इसी दौरान सोमवार को हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह व कांस्टेबल राजेश कुमार को प्राप्त हुई आसूचना पर सीओ ऑफिस की टीम एवं मासलपुर थाना पुलिस की टीम ने मासलपुर मोड़ से आगे भद्रावती नदी के पुल के पास दबिश देकर इनामी आरोपी को डिटेन कर लिया।इनामी अभियुक्त गोविंद पिछले 1 साल से कर्नाटक,बेंगलुरु,हैदराबाद,गुजरात आदि स्थानों पर छुपकर फरारी काट रहा था। जिसे अनुसंधान के बाद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।