बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बांका में FST और SST टीमों का सघन जांच अभियान,निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने पर जोर
1 min read

बांका।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बांका जिले में फ्लाईंग स्क्वॉड टीम और स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और शांति बनाए रखने पर केंद्रित है।समाहरणालय,बांका स्थित मीडिया प्रबंधन कोषांग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1457(दिनांक 19/10/2025)के अनुसार,FST और SST की टीमों ने कई संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर अवैध गतिविधियों और कानून उल्लंघनों की बारीकी से जांच की।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता या गैर-कानूनी गतिविधि पर रोक लगाना है।आज के अभियान में अंचल अधिकारी अमरपुर,शंभूगंज और धोरैया सहित जिले के सभी अन्य अंचल अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में जांच कार्य को संचालित किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अनियमित कार्यों पर कड़ी नजर बनाए रखें और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें।यह पहल आगामी चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के प्रशासन के संकल्प को दर्शाती है।
(डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी,मीडिया कोषांग,बांका द्वारा जारी)