दीवाली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट,चप्पे चप्पे पर पैनी नजर


पानीपत(हरियाणा)।पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार दीवाली के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड में है।पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर है।त्यौहारी सीजन में भीड़ के मद्देनजर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गो व बाजारों में नाके लगाए गए है। इसके साथ ही बाजारों में ई रिक्शा,आटो व अन्य चार पहियों वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है।पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि दीवाली के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस की और से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है।सभी थाना प्रभारी,क्राइम युनिट व चौंकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए है कि अपने अपने क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पैदल गश्त करें।संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।इसी के साथ सिविल कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड,बाजारों इत्यादी स्थानों पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण जिले में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं।पुलिस जवानों की 16 टीमें बाजारों में पैदल गश्त कर रही है। 29 स्थानों पर नाके लगाए गए है। इसके साथ ही 32 राईडर,16 पीसीआर व 25 ईआरवी व एसएचओ मोबाइल गश्त कर रही है।पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला वासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त पुलिस विभाग व जिला के नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।