यातायात पुलिस व आरटीए विभाग ने भारत पब्लिक सीनियर सैकेन्ड्ररी स्कूल बाबैन में यातायात नियमों साइबर अपराध बारे दिया जागरुकता का संदेश
1 min read
कुरुक्षेत्र(हरियाणा)।जिला यातायात पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं।इसी कङी में मंगलवार भारत पब्लिक सीनियर सैकेन्ड्ररी स्कूल बाबैन में सेमिनार आयोजित कर ट्रैफिक पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल व आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिन्द्र ढुल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिन्द्र ढुल ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की पालन जरूरी है।उप निरीक्षक ने कहा कि भारत वर्ष में सङक दुर्घटनाओं के आंकङे बहुत ज्यादा हैं।इन आंकङों को कम करने के लिए यातायात नियमों की पालना करना आवश्यक है। हमें यातायात नियमों की पालना चालान के डर से नहीं बल्कि जागरुकता के साथ करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है।युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। विद्यार्थियों को साइबर अपराध बारे संबोधित करते हुए उप निरीक्षक रोशन लाल ने कहा कि ऑनलाईन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिये जानकारी और सावधानी बहुत जरुरी है। ऑनलाइन एप(गुगल पे, फोन पे,पेटीएम)आदि इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें क्योंकि पैसे का लेन-देन करते समय धोखाधडी हो सकती है। साईबर ठग आपको फोन करके कहते हैं कि उसने आपको गुगल-पे या फोन-पे पर पैसा ट्रांसफर कर दिया है।जब आप एप को ओपन करके देखते हैं तो उसमें पैसे एक्सैपट से सम्बन्धित लिंक होता है जिस पर आप क्लिक करके अपना पिन डालते हैं जिससे आपके खाते से पैसे कट जाते हैं। ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ धोखाधडी करते हैं।आप किसी संस्था या कम्पनी का नम्बर सीधा गुगल पर जाकर सर्च करते हैं और वहां मौजूद मोबाईल नम्बर पर आप कॉल करते हैं जो किसी साईबर ठग का हो सकता है।उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि इस दौर में सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है।किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने पर साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाऐं।कार्यक्रम के अंत में स्कूल पदाधिकारियों ने वक्ताओं का धन्यवाद किया।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सुनीता खन्ना, बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल दिनेश शर्मा,पूजा व पीटीआई मनदीप सिंह व अन्य स्टाफ के साथ काफी संख्या में स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।