बाढ़ पीड़ितों को पैसा बांटने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को आयकर विभाग का नोटिस,पूछा-इनकम का सोर्स क्या है?
1 min read

पटना ब्यूरो।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आयकर विभाग(आईटी)ने नोटिस भेजा है।यह नोटिस बाढ़ पीड़ितों को 3000-4000 रुपये बांटने के संबंध में है,जिसमें उनसे पूछा गया है कि उनके इनकम का सोर्स क्या है।पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर आईटी का नोटिस साझा कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने के आरोप में नोटिस
पप्पू यादव को भेजे गए इनकम टैक्स के नोटिस में लिखा है,संज्ञान में आया है कि दिनांक 08.10.2025 को आपने कथित रूप से वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ प्रभावित निवासियों के बीच प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये से 4,000 रुपये तक की नकद राशि वितरित की है।इस संबंध में आपको कथित नकद वितरण के लिए उपयोग की गई धनराशि के स्रोत को दर्शाने वाले सहायक दस्तावेजी साक्ष्य के साथ लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।
पूर्णिया सांसद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इनकम टैक्ट का नोटिस साझा करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में पैसे बांटना अगर अपराध है तो वह ऐसे अपराध आगे भी करते रहेंगे।पूर्णिया सांसद ने आगे लिखा,वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया,उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री,स्थानीय सांसद जैसे स्वघोषित सीएम उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?
उन्होंने कहा,मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है,बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है।यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल,चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद पप्पू यादव ने इसी महीने की 8 तारीख को वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड क्षेत्र के मनियारी गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच पैसे बांटे थे।उन्होंने तीन-चार हजार रुपये मदद के नाम पर पीड़ितों को दिए थे।
इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया था और सहदेई बुजुर्ग की सीओ अनुराधा सिंह के आवेदन पर महनार एसडीओ नीरज कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।
पप्पू यादव का बयान
उस समय जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से पैसे बांटने को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था,आचार संहिता है लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता,इसलिए मैं यहां आया हूं।मैं गरीब की मदद करता रहूंगा।जिसको जो करना है,कर सकते हैं।

