तेजस्वी को तो बिहार की जनता नायक मान चुकी है:चितरंजन गगन
1 min read
Oplus_131072

पटना ब्यूरो।तेजस्वी यादव को तो बिहार की जनता नायक मान चुकी है,भाजपा और जदयू नेताओं को यदि नहीं दिखाई पड़ रहा है तो उन्हें किसी अच्छे नेत्र-चिकित्सक से दिखाकर अपना चश्मा बदलवा लेना चाहिए।राजद प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे भाजपा और जदयू नेताओं के चेहरे का गेट-अप,बोलने की भाषा और शैली के साथ हीं उनका भाव-भंगिमा हीं यह बता दे रहा है कि कौन खलनायक है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज तेजस्वी जी को सुनने और देखने का जो जूनून लोगों में है उससे इस मौसम में भी एनडीए नेताओं को कंपकंपी महसूस हो रहा है।उन्होंने ने कहा कि उनके सभाओं में प्रायोजित भीड़ नहीं बल्कि बदलाव की चाहत रखने वाले और तेजस्वी को उस बदलाव का नायक मानने वाले नौजवानों,बुजुर्गों और समाज के सभी वर्गों और समुदाय के लोगों का स्वस्फूर्त जनसैलाब उमड़ रहा है।

