बिहार की बेटियां अब जातिवाद और परिवारवाद नहीं,बल्कि विकास और सुशासन की राजनीति का साथ दे रही हैं:डॉ. दिलीप जायसवाल

पटना ब्यूरो।बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज राजद महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह भाजपा के विचारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियां और बहनें अब जातिवाद और परिवारवाद नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की राजनीति का साथ दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है,उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और इस बार ऐतिहासिक जीत होगी।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह देखते बन रहा है।बिहार के लोग एनडीए की सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं।बिहार की जनता विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर एनडीए के साथ चलने को तैयार है।

