झुंझुनूं जिले में डीएसटी की कार्रवाई,25 हजार के इनामी को दस्तयाब कर सीकर पुलिस को सौंपा,सीकर जिले में टॉप 10 वांटेड है आरोपी
1 min read
जयपुर/झुंझुनू।झुंझुनू जिले की डीएसटी द्वितीय द्वारा सीकर जिले में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित कुमार पुत्र श्रीचंद जाट(24)निवासी सिगनोर थाना गुढ़ा गोड़जी को नवलगढ़ थाना इलाके के बाय गांव से दस्तयाब कर सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।आरोपी सीकर जिले के टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल है।एसपी शरद चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया हुआ है।इस संबंध में जिला स्पेशल टीम व सभी थानों को आवश्यक निर्देश जारी किए हुए हैं।आरोपी अमित कुमार सीकर जिले के उद्योग नगर थाने में दर्ज डकैती के दौरान जानलेवा हमला व फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी पर सीकर पुलिस द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित कर टॉप 10 वांछितों की सूची में शामिल किया गया।आरोपी झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके का रहने वाला है।वांछित बदमाशों की तलाश के दौरान जिले की डीएसटी द्वितीय को इसके बारे में आसूचना प्राप्त होने पर प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम द्वारा इसे नवलगढ़ थाना क्षेत्र के बाय गांव से दस्तयाब किया गया आरोपी के विरुद्ध जिले के गुढ़ागौड़जी एवं मुकुंदगढ़ थाने में भी पूर्व में लूट,फायरिंग तथा जानलेवा हमले के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
आरोपी अपराध करने के बाद भूमिगत हो जाता है।इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व अमित मोड़सरा की विशेष भूमिका रही।