गुमला में भाकपा माओवादी ने दर्ज कराई मौजूदगी,जंगल से 35 से अधिक केन बम बरामद,डिफ्यूज करने में जुटी टीम


गुमला ब्यूरो(झारखंड)।झारखंड के गुमला जिला में एक बार फिर भाकपा माओवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है,जहां सदर थाना क्षेत्र के आंजन से एक किमी दूर स्थित हरिनाखाड़ जंगल से 35 से अधिक केन बम बरामद किया गया है। शुक्रवार की देर रात्रि तक 5 केन बम को डिफ्यूज किया गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाकपा माओवादी के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाकर रखे गए थे।आपको बता दें कि जगुआर टीम ने सघन छापेमारी के दौरान 35 से अधिक केन बम को बरामद किया है।इनमें करीब 25 से अधिक केन बम काफी शक्तिशाली हैं।शुक्रवार की सुबह रांची से बम निरोधक दस्ता की टीम गुमला पहुंची।एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व टीम बम को निष्क्रिय करने में जुटी है। आपको बता दें कि शनिवार यानि आज सुबह के करीब 9.30 बजे तक कुल 8 बम को निष्क्रिय किया गया है।शेष बम को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज करने की प्रक्रिया जारी है।