मोतिहारी साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका
1 min read

पटना(बिहार)।मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने वाले एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है।इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।साइबर ठगों का यह गिरोह ग्रामीणों को बरगलाकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम मंगाने के लिए करता था। पुलिस ने इस मामले में चांदमारी इलाके के एक लॉज में छापेमारी की,जहां से कई बैंक पासबुक,एटीएम कार्ड और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।जांच के दौरान पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों से संदिग्ध व्हाट्सएप चैटिंग मिलने की सूचना है,जिससे इस गिरोह का पाकिस्तान से तार जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय था।बताया जाता हैं कि गिरोह के सदस्य हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,तेलंगाना और बिहार जैसे राज्यों में किए गए साइबर फ्रॉड के लिए इन बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन कुमार(उम्र 25 वर्ष,पिता-चन्द्रेश्वर प्रसाद,थाना-केसरिया)और विशाल कुमार(पिता-मोहन दास,थाना-केसरिया)के रूप में हुई है।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन की गहनता से जांच कर रही है।