चुनावी ‘लॉलीपॉप’ वाले बयान पर तेजस्वी को सलाह,परिवार पर ध्यान दें
1 min read

•राजनीति खेलने में टूट न जाए-मंत्री,जीवेश मिश्रा•
पटना(बिहार)।बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है,जिसमें तेजस्वी ने बिहार की महिलाओं को रोज़गार के लिए दी जा रही दस हज़ार रुपये की राशि को चुनावी लॉलीपॉप कहा था,जिसे बाद में वापस वसूला जाएगा।समस्तीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पॉलिटिकल समझ ही नहीं है,उन्हें कहिए कि अपने परिवार पर ध्यान दें।कहीं ऐसा न हो कि राजनीति-राजनीति खेलने के चक्कर में उनका परिवार ही टूटकर न बिखर जाय।जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी और विपक्ष पर प्रोपगंडा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना त्रासदी के समय गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना की शुरुआत की थी,तब भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे विरोधी यही प्रोपगंडा फैला रहे थे कि यह ‘लॉलीपॉप’ योजना है और इसे बाद में बंद कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि लेकिन यह अभी तक चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।मंत्री जीवेश मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर एक दिन में बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 750 करोड़ रुपये की राशि भेजने का काम किया है,और यह एक बड़ा उदाहरण है।तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजे जाने के सवाल पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने फर्जी तरीके से महिलाओं को ‘माई-बहिन योजना’ के नाम पर ठगी का काम शुरू किया है,उसके लिए उनपर कार्रवाई के लिए लिखा गया है।उन्होंने यह आश्वासन दिया कि एनडीए सरकार ने अब तक जो योजना शुरू की है वह कभी बंद होने वाली नहीं है।