मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन पर विवाद,दो पक्षों में झड़प और गोलीबारी,22 लोग गिरफ्तार
1 min read

पटना(बिहार ब्यूरो)।बिहार के मुंगेर जिले के साफियासराय थाना क्षेत्र में स्थित फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई।यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें गोलियां चलने लगीं और पथराव भी किया गया।इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं,जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।गंगा स्नान कर घर लौट रहे युवक अंकुश कुमार को पैर में गोली लगी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।घायल मो०रब्बान ने बताया कि जब वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था, तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पंप में घुसकर उसकी पिटाई कर दी,जिससे उसे चोटें आईं।वीडियो आया सामने, पुलिस ने संभाला मोर्चा इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें लोग एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए और पथराव करते हुए दिख रहे हैं।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद खुद घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं।पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के 20-22 लोगों को गिरफ्तार किया है।इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।पुलिस फिलहाल घटना स्थल पर कैम्प कर रही है और मामले को शांत रखने की कोशिश कर रही है।