बिहार का हर युवा पढ़-लिखकर नाम रोशन करे,यही नीतीश कुमार की इच्छा:नीरज कुमार
1 min read

•मोदी हैं तो देश सुरक्षित,नीतीश हैं तो बिहार का भविष्य सुरक्षित:ललन कुमार सर्राफ•
पटना(बिहार ब्यूरो)।शनिवार को जद(यू)प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू द्वारा छात्र संवाद सह कमिटी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी ने ‘2025 में 225-फिर से नीतीश’ के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ,मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी,विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार,विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव,प्रो.नवीन आर्य चंद्रवंशी,जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष अंकित सिंह राठोड़, अमित माधव,विकास राज,धीरज पटेल,सूरज प्रकाश,उत्तमकुशवाहा,राहुल सिंह,जनाब नेमतुल्लाह सहित कई नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज में सत्ता पोषित अपराधियों का ऐसा तांडव था कि बच्चियां पढ़ने के लिए स्कूल जाने से भी डरती थीं।लेकिन 2005 के बाद नीतीश कुमार ने कानून का राज सुनिश्चित कर भयमुक्त शासन स्थापित किया।उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा कलम फेंकने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि माता सरस्वती का अपमान वही कर सकता है,जिसका शिक्षा से कोई वास्ता न रहा हो।श्री सर्राफ ने आगे कहा कि मोदी-नीतीश की कुशल जोड़ी के नेतृत्व में बिहार स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ रहा है।मोदी हैं तो देश सुरक्षित है और नीतीश हैं तो बिहार का भविष्य सुरक्षित है।दोनों नेता बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं,इसलिए हमें झूठ फैलाने वाले मायावी ताकतों के भटकावे में नहीं आना है।वहीं,नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं और उनकी एक ही इच्छा है कि बिहार का हर युवा पढ़-लिखकर देश-दुनिया में नाम रोशन करे।उन्होंने कहा कि 2005 से पहले माता-पिता को अपने बच्चों को डाॅक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए जेवर और जमीन तक बेचनी पडती थी,लेकिन नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की,ताकि कोई भी गरीब परिवार की बेटे-बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित न हो।अब इस योजना के तहत मिलने वाले शिक्षा ऋण को भी पूरी तरह ब्याजमुक्त कर दिया गया है।साथ ही हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है,जिसके अंतर्गत छात्रों और युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।इस योजना का सीधा लाभ बिहार की युवा शक्ति को मिलने जा रहा है।