रेंज स्तरीय टॉप 10 में वांछित इनामी अभियुक्त साथी और हथियार समेत गिरफ्तार,कार से मिला 280 किलो अवैध डोडा पोस्त


हनुमानगढ़ 29 अप्रैल।डीएसटी और थाना रावतसर पुलिस ने शुक्रवार को चक रोही 24 डीडब्ल्यूडी इलाके में गश्त के दौरान संदिग्ध डस्टर कार को रोक उसमें सवार बीकानेर रेंज के टॉप टेन सक्रिय वांछित अपराधियों में शुमार बदमाश को साथी समेत गिरफ्तार कर अवैध हथियार एक पिस्टल मय कारतूस तथा 280 किलो डोडा पोस्त जप्त किया है।एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 2000 रुपये के ईनामी टॉप टेन में वांछित अभियुक्त राम प्रताप उर्फ प्रताप सिंह भूकर पुत्र रामधन जाट(38)निवासी मेघाणा थाना नोहर तथा लक्ष्मण जाट पुत्र रामचंद्र(27)निवासी वार्ड नंबर 3 गाडवाला थाना नापासर को गिरफ्तार किया गया है।एसपी चौधरी ने बताया कि रेंज आईजी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में एसएचओ गोपी राम मय टीम द्वारा डीएसटी के सहयोग से शुक्रवार को थाना रावतसर क्षेत्र में चक रोही 24 डीडब्ल्यूडी इलाके में आसूचना पर सन्दिग्ध कार को रोका गया।कार में बैठे अभियुक्त रामप्रताप उर्फ प्रताप सिंह और लक्ष्मण जाट के पास से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद की गई।कार की तलाशी में मिला 280 किलो डोडा पोस्त जप्त किया गया।घटना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए एसएचओ पल्लू को मामला सौंपा गया है।