तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार,मुकेश सहनी डिप्टी सीएम

Oplus_16908288

पटना ब्यूरो।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर दी है।राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है,जबकि विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी)प्रमुख मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाने की औपचारिक घोषणा की गई।यह घोषणा पटना के एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सहयोगी दलों की मौजूदगी में की गई।इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने बिहार और बिहार के लोगों के लिए एक विजन दिया है।हमारे पास शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और कृषि सुधार को लेकर ठोस एजेंडा है।हम बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट हैं और हमारे पास जनता को देने के लिए एक चेहरा भी है।उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि “एनडीए के पास न तो विजन है और न ही कोई चेहरा। अमित शाह को जनता को बताना चाहिए कि क्या नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम उम्मीदवार होंगे?”बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “आज हमने बिहार की जनता से किया वादा पूरा कर दिया है।सही समय पर सही जवाब दिया गया है।तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना हमारे लिए गर्व की बात है।”उन्होंने सीट बंटवारे के विवाद को खत्म बताते हुए कहा कि सभी दलों ने अपनी सूची जारी कर दी है और यह अब कोई विवाद का विषय नहीं है।
महागठबंधन के इस कदम को बिहार चुनाव में एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है,जो सीधा मुकाबला एनडीए से करेगा।