जेपी नड्डा का आरजेडी पर बड़ा हमला:’लालू जंगलराज’को वापस लाने के लिए लालायित,’RJD का मतलब रंगदारी, जंगलराज,दादागिरी’
1 min read
Oplus_16908288

वैशाली/औरंगाबाद:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंचे।उन्होंने औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला।
शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर निशाना:औरंगाबाद के गोह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उसी जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं,जिसके दौरान शहाबुद्दीन द्वारा एसपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता था।नड्डा ने सिवान के रघुनाथपुर से ओसामा शहाब(शहाबुद्दीन के बेटे)को आरजेडी से टिकट मिलने पर हमला बोलते हुए कहा, “सिवान से आरजेडी के सांसद रहे शहाबुद्दीन ने पुलिस के एसपी को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।अब शहाबुद्दीन के बेटे को आरजेडी टिकट दे रही है,जिससे यह पता चलता है कि लालू जंगलराज को वापस लाने के लिए कितने लालायित हैं।जंगलराज’ की याद दिलाई: नड्डा ने अपने जन्म और 20 साल पटना में बिताने का जिक्र करते हुए आरजेडी के शासनकाल को याद किया।उन्होंने कहा,”मैंने वो दौर भी देखा है,जब एक आईएएस अफसर की पत्नी के साथ अत्याचार हुआ था।एक डीएम की सरेआम हत्या कर दी गई थी। अपहरण एक उद्योग बन चुका था।डॉक्टर,इंजीनियर,वकील, व्यापारी बिहार छोड़कर पलायन कर रहे थे।”जंगलराज की याद दिलाते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा कि जो लोग आज पलायन की बात करते हैं,उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए,जब 3 बजे के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे।बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि अगर ऐसे शासन को वापस नहीं लाना है,तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताना होगा।’RJD का मतलब रंगदारी,जंगलराज,दादागिरी’:जेपी नड्डा ने आरजेडी का मतलब बताते हुए कहा कि इसका मतलब रंगदारी,जंगलराज,दादागिरी है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं,वो क्या आपको नौकरी देंगे?जो लोग मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते,वो क्या आपको सुरक्षा देंगे,कभी नहीं दे सकते।बिहार के विकास पर दिया जोर:वहीं,वैशाली के पातेपुर में चुनाव प्रचार करते हुए नड्डा ने कहा कि “विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ है,ये साफ दिखता है।”उन्होंने दावा किया कि आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तीव्र गति से चल पड़ा है।एनडीए सरकार में सड़क,रेल,बिजली,हर क्षेत्र में विकास हुआ है।उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में बिहार के लिए रेल का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है।नड्डा ने कहा,”26 वंदे भारत ट्रेनें बिहार से चलती हैं।इसी तरह अमृत भारत ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन के निर्माण,पुनर्निर्माण तक,यहां बहुत काम हुआ है।इसी तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर मोदी जी के आशीर्वाद से भारत सरकार द्वारा 12 हजार ट्रेनें लगाई जा रही हैं।”