विकास की है तेज रफ्तार,नौकरी और रोजगार,फिर से नीतीश सरकार:मोहम्मद नौशाद कैयाब
1 min read

जमुई ब्यूरो(बिहार)।जद(यू)उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद कैयाब ने ‘दैनिक इंडिया टुडे’के साथ विशेष भेट वार्ता में कहा कि बिहार के विकास,सुशासन और सामाजिक न्याय के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में राज्य को नई दिशा और पहचान दी है।आज यह निर्विवाद सत्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के जन-जन के लिए जरूरी हैं।उनके नेतृत्व में बिहार ने अंधकार और अव्यवस्था से निकलकर विकास,विश्वास और अवसर के युग में कदम रखा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शासन को जनता के दरवाजे तक पहुँचाने की परंपरा स्थापित की। चाहे वह “सात निश्चय योजना”के तहत हर घर तक नल का जल और बिजली पहुँचाने का काम हो या युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए ऐतिहासिक कदम हर नीति में बिहार के आम नागरिक का हित सर्वोपरि रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आगामी सरकार साल 2025 से 20230 के बीच एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम करेगी साथ ही बिहार इस दौरान औद्योगिक निवेश और विकास का हब बनेगा जहां लाखों की तादाद में रोजगार का सृजन होगा और युवाओं को नौकरी मिलेगी।उनके नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए और पंचायत स्तर पर महिला भागीदारी को संस्थागत स्वरूप मिला।आज बिहार की सड़कों,पुलों और ग्रामीण ढाँचों में जो परिवर्तन दिखाई देता है,वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति व्यक्तिवाद पर नहीं, बल्कि विकास और सामाजिक न्याय की विचारधारा पर आधारित रही है।वे मानते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचना ही सच्चा सुशासन है। आज जब राजनीति में विभाजन और टकराव का वातावरण बन रहा है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समरसता,सहिष्णुता और सहयोग की राजनीति के प्रतीक बनकर उभरते हैं।वे बिहार के लिए ही नहीं,बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श प्रशासनिक और नैतिक नेतृत्व के प्रतीक हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल बिहार के विकास की गारंटी हैं,बल्कि प्रदेश की एकता,प्रगति और सम्मान के संवाहक भी हैं।बिहार का हर नागरिक यह अनुभव करता है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व ही राज्य को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के जन-जन के लिए जरूरी हैं,क्योंकि उनका लक्ष्य केवल सत्ता नहीं,बल्कि समाज का सतत और समावेशी विकास है।