Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

नशे के खिलाफ हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अफीम और ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार ​

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

हजारीबाग ब्यूरो। आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सफलता मिल रही है।इसी क्रम में पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
​लुधियाना ले जाई जा रही थी 2.7 किलो अफीम,4 गिरफ्तार
​ताज़ा कार्रवाई में,दिनांक 23.10.2025 को पेलावल ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम के पास अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय)अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया।ये आरोपी अफीम की बिक्री कर उसे पंजाब के लुधियाना ले जाने की तैयारी में थे।
​बरामदगी:
​2.7 किलोग्राम अफीम
​03 मोटरसाइकिल
​एक छः चक्का वाहन (PB10HG 0296)
​04 मोबाइल फोन
​ गिरफ्तार आरोपी:-
संदीप कुमार(28),सा०गिद्धौर,चतरा,मो०जाहिद आलम(29),सा०गिद्धौर,चतरा(वर्तमान पता– रांची),मो०सहजाद उर्फ सोनू(35),सा०लाइन मोहल्ला,चतरा
​मंजीत सिंह(55),सा०कनेच,साहनेवाल,लुधियाना,पंजाब
​इस संबंध में कटकमसांडी(पेलावल)थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।इसी विशेष अभियान के तहत,दिनांक 20.10.2025को पेलावल ओ०पी० क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों–सचिन कुमार(सा०लोवागढ़ा,चतरा)और अभिषेक कुमार उर्फ मुन्ना(सा०डेमा,गया,वर्तमान–चतरा)को गिरफ्तार किया।उनके पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई।बताते चले कि इस मामले में भी कटकमसांडी(पेलावल)ओ०पी० थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या दर्ज किया गया है।इसके अतिरिक्त,दिनांक 11.10.2025 को बरही थाना क्षेत्र में छापेमारी कर राजकुमार सिंह(सा०गंगाअहार,पाण्डेयबारा,चौपारण)को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से 360 ग्राम अफीम बरामद की गई।इस संबंध में बरही थाना में मामला दर्ज किया गया है।हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा,और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद