राजद केवल एक परिवार की पार्टी,अतिपिछड़ा समाज पूरी मजबूती से नीतीश जी के साथ:संजय कुमार झा
1 min read

पटना 23 अक्टूबर।गुरुवार को जनता दल(यू)प्रदेश कार्यालय,पटना में आयोजित मिलन समारोह में राजद खेमे के अतिपिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता,जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे,ने घर वापसी की।इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी,पूर्व विधानपार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं।इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।
उक्त मौके पर सभी नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने जदयू की सदस्यता दिलाई और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाओं के साथ जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत किया।
श्री झा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज पूरी मजबूती से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा है।इसका मुख्य कारण बीते 20वर्षों में अतिपिछडा समाज के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्य हैं।उन्होंने आगे कहा कि राजद केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और उसका आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है।श्री झा ने आह्वान किया कि सभी लोग चुनाव में सक्रिय होकर नीतीश कुमार के हाथों में पुनःबिहार की बागडोर सौंपने का संकल्प लें।इस अवसर पर विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ,मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी,प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी(स्थापना)चंदन कुमार सिंह,प्रो.नवीन आर्य चन्द्रवंशी,अनिल कुमार,वासुदेव कुशवाहा,अरविंद निषाद सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बोधगया जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार,प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मेहता,राजकुमार मांझी, ब्रजेश कुमार,विकास वर्मा,मोहित वर्मा,रवि रंजन कुशवाहा सहित पंचायती राज के कई जनप्रतिनिधिगण शामिल रहे।