पटना पुलिस ने विभिन्न संगीन मामलों में 19 नामजद को किया गिरफ्तार

पटना(बिहार)।पटना पुलिस ने एसएसपी पटना के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए विभिन्न संगीन मामलों में आरोपित 19 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया हैं।आपको बता दें कि फतुहा के डीएसपी सियाराम यादव के मोनिटरिंग में थानाध्यक्ष फतुहा मुकेश कुमार,नदी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह,दनियावां थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार,शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अरूण कुमार,खुसरूपुर थानाध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी में हत्या,लूट,शराब,छेड़छाड़ एवं अन्य मामलों के 19 आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।इस आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी सियाराम यादव ने प्रेसवार्ता में देते हुए बताया कि विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई हैं।अवैध शराब के कारोबार,अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल,देशी कट्टा के साथ जिन्दा कारतूस भी छापेमारी के दौरान बरामद किए गए हैं।

