गिरिडीह पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,48 घंटों के अंदर चोरी हुई ट्रक सहित एक को किया गिरफ्तार


गिरिडीह ब्यूरो(झारखंड)।गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है।साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि डुमरी के कुलगो में 29 जून को 12 चक्का ट्रक की चोरी की घटना हुई थी।जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 48 घंटा के अंदर चोरी हुए 12 चक्का ट्रक सहित अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य और चोरी में इस्तेमाल किए गए कार को बरामद कर लिया है।इस दौरान डुमरी एसडीपीओ ने बताया कि चोरी हुआ ट्रक बिहार के जहानाबाद से बरामद किया गया है।जबकि पकड़े गए एक चोर और कार को भी जहानाबाद से ही जब्त किया गया है।फिलहाल पूछताछ में पकड़े गए चोरों के साथ एक सदस्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे।वहीं पुलिस तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।बताया जाता है कि चोरी किए गए ट्रक को चोरों ने रंग पेंट कर ट्रक को अवैध धंधे में लगा दिया जाता था।फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।