कैमूर में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का खेल,एसडीएम ने की छापेमारी
1 min read
कैमूर ब्यूरो(बिहार)।बिहार के कैमूर जिले के परिवहन विभाग के फर्जी डॉक्यूमेंट दुकान बनाने का मामला सामने आया है,जहां सूचना मिलने पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने छापेमारी किया।पुलिस को दुकान से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले है।दुकान से 19 हजार नगद,50 ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन का कार्ड मिला। साथ ही एक कार्ड ब्लैंक ड्राइविंग लाइसेंस का मिला जिस पर किसी का छपाई नहीं किया गया था।पुलिस ने दुकान में कार्य कर रहे दो ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया।साथ ही अस्पताल का फर्जी मुहर भी पुलिस ने बरामद किया है।जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिला परिवहन कार्यालय के पास कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध तरीके से परिवहन विभाग के फर्जी कागजात तैयार करने की सूचना मिली थी,जहां कैमूर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच किया गया।जिसमें भारी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन और एक ब्लैंक ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड के साथ कई संदिग्ध दस्तावेज और 19 हजार रुपये बरामद हुए है।यह सारी चीज दुकान में होना अवैध है।जिसको लेकर यहां के ऑपरेटर को फिलहाल हिरासत में लिया जा रहा है।प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया परिवहन ऑफिस के बगल में सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करते है।जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी किया गया है,जहां कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।यहां ब्लैंक ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड भी बरामद हुआ है।जिससे प्रतीत होता है कि यहां पर उसकी गलत तरीके से छपाई की जाती है।अस्पताल का फर्जी स्टांप मिला है।सभी बिंदु पर गहराई से पूछताछ किया जा रहा है और इस गिरोह का जांच किया जा रहा है।यहां के दो ऑपरेटर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।