वाराणसी:प्रोफेसर बी.सी. निर्मल विधिवाचस्पति(मानद एल.एल.डी.)से सम्मानित
1 min read

वाराणसी ब्यूरो।अंतर्राष्ट्रीय विधि एवं मानव अधिकार के ख्यातिलब्ध विद्वान;विधि संकाय के पूर्व संकाय प्रमुख एवं विभाग अध्यक्ष;तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,रांची के भूतपूर्व कुलपति प्रोफेसर बागीश चंद्र निर्मल को 100 वर्ष से अधिक प्राचीन ऐतिहासिक संस्था ‘हिंदी साहित्य सम्मेलन-प्रयाग’ ने उड़ीसा के कोरापुट विश्वविद्यालय में आयोजित अपने अधिवेशन में “विधिवाचस्पति”(समकक्ष मानद एल.एल.डी.)के पद से विभूषित किया गया है।यह प्रशस्ति हिंदी साहित्य सम्मेलन के सौ वर्ष से अधिक के इतिहास में मात्र पांच -छः विभूतियों को ही प्रदान किया गया है।इस वर्ष संस्था ने इस प्रशस्ति के लिए प्रोफेसर बागीश चंद्र निर्मल को उनके हिंदी माध्यम से न्याय एवं विधि शास्त्र के क्षेत्र में योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया है।इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय ओड़िसा, कोरापुट के कुलपति प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी,हिंदी साहित्य सम्मलेन,प्रयाग के प्रधानमंत्री श्री कुंतक मिश्रा,प्रोफेसर एम. पी.तिवारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।