आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु S.S.B. के जनपद आगमन पर हरिद्वार पुलिस ने किया स्वागत
1 min read

“अतिथि देवो भव:” का उदाहरण पेश करती हरिद्वार पुलिस
उत्तराखंड।आगामी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जनपद पुलिस के सहयोग हेतु हरिद्वार पहुंची पैरा मिलिट्री फोर्स(SSB)का आज हरिद्वार पुलिस द्वारा जवानों को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान अपेक्स कॉलेज मेः उनके रहने,खाने पीने की भी उचित व्यवस्था करते हुए किसी भी समस्या के सामने आने पर मदद के लिए मोबाइल नम्बर दिए गए तथा एसएसपी हरिद्वार के स्वागत एवं धन्यवाद संदेश से भी अवगत कराया गया।