जमुई में राष्ट्र गुणगान यात्रा का भव्य समापन:युवाओं में राष्ट्रभक्ति की नई चेतना
1 min read

जमुई कार्यालय(बिहार)। देश के युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जगाने वाली ‘राष्ट्र गुणगान यात्रा’ का आज बिहार के जमुई में भव्य समापन हो गया।बिहार राजस्व सेवा के अधिकारी निर्भय प्रताप के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा ने हजारों युवाओं को जोड़ा और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया।यात्रा के अंतिम समारोह में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।इस यात्रा ने न केवल देशभक्ति को बढ़ावा दिया, बल्कि स्वच्छ राजनीति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र गौरव जैसे मुद्दों पर भी युवाओं को जागरूक किया। यह यात्रा एक अभियान से बढ़कर एक जन-जागरण आंदोलन बन गई,जिसने युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
•युवाओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह•
यह यात्रा केवल एक अभियान नहीं,बल्कि एक जन-जागरण आंदोलन बन गई,जिसने युवाओं के दिलों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई।यात्रा के दौरान #RashtraGungaanYatra और #NirbhayPratap जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते रहे। यात्रा में शामिल युवाओं ने बताया कि इसने उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ा है और यह सिखाया कि देश के लिए योगदान सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं,बल्कि रोजमर्रा के जीवन में भी दिया जा सकता है।
•देशभक्ति के साथ-साथ जागरूकता पर जोर•
इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ देशभक्ति के नारे लगाना नहीं था,बल्कि युवाओं को देश की विभिन्न चुनौतियों के प्रति जागरूक करना भी था।यात्रा के दौरान स्वच्छ राजनीति,किसानों की समस्याओं और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।चौपालों में युवाओं को वंशवाद की राजनीति से दूर रहकर योग्य और संघर्षशील नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।
•एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की नींव•
इस यात्रा के नेतृत्वकर्ता निर्भय प्रताप ने बताया कि यह राष्ट्र के सम्मान में एक छोटी सी पहल थी,जिसका उद्देश्य युवाओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराना था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से उत्पन्न हुई ऊर्जा और चेतना आने वाले समय में एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।समारोह का समापन पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश के प्रति अपनी अटूट आस्था और सम्मान व्यक्त किया।