पटना:जब बीच सड़क बच्चों की कॉपी चेक करने लगे शिक्षा विभाग के एसीएस एस.सिद्धार्थ,लोगों की लग गई भीड़
1 min read

बिहार(पटना)।अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर एस सिद्धार्थ का एक नया रूप राजधानी में देखने को मिला, जब वो स्कूल से लौट रहे बच्चों की कॉपी को सड़क पर ही देखने लगे।इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लग गई।दरअसल हुआ यूं कि पटना में विकास भवन के सामने सड़क किनारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान एसीएस की नजर उन पर पड़ी।एसीएस ने उन बच्चों से मुलाकात की और उनकी कॉपी को लेकर उनका होमवर्क चेक करने लगे।इस दौरान वो बच्चों से बातें भी कर रहे थे।उन्होंने स्कूली बच्चों से यह भी पूछा कि आज स्कूल में क्या-क्या पढ़ाई हुई है उन्होंने बच्चों की कॉपी को एक-एक पन्ने पलट करके देखा इस दौरान बच्चे भी काफी आत्मीयता से उनसे बातें करते हुए नजर आए।◆अपनी सादगी के लिए है फेमस◆ज्ञात हो कि डॉक्टर एस सिद्धार्थ अभी शिक्षा विभाग के एसीएस के पद पर हैं।डॉक्टर सिद्धार्थ अपने सादगी के लिए जाने जाते हैं।शिक्षा विभाग में एसीएस का पद संभालने के बाद से उन्होंने शिक्षकों के लिए कई अहम कदम भी उठाए हैं।इनमें स्कूल की टाइमिंग भी शामिल है।जिसे शिक्षकों की तरफ से काफी सराहा भी जा रहा है।

