शिवहर: 5 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला कारोबारी समेत 3 पियक्कड़ गिरफ्तार
1 min read

शिवहर ब्यूरो।मध निषेध उत्पाद विभाग अधीक्षक रणधीर कुमार के निर्देश पर उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों शिवहर,मलीपोखर भिंडा,खरवा दर्प अन्य जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.इस दौरान 5 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी महिला समेत 2 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया.वही कारोबारी की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के मलीपोखरभिंडा निवासी राजू मांझी के पत्नी तेतरी देवी एवं पियक्कड़ शमशाद आलम,अरविंद पटेल शिवहर वार्ड 9 के रूप में की गई.गिरफ्तार अभियुक्त को बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.वही छापेमारी अभियान में मध निषेध इंस्पेक्टर हरिलाल राम,सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कमल किशोर कुमार,राजेश सहनी,गणेश कुमार एवं अन्य गृह रक्षक बल मौजूद थे.