फिरौती के लिए अगवा किए गए व्यक्ति को 12 घंटे के अंदर छुड़वा पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min read

करौली 19 सितम्बर।कुड़गांव थाना इलाके से सोमवार को 3 लाख की फिरौती के लिए अगवा किए गए व्यक्ति को गंगापुर सिटी-नादौती के रास्ते से पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ा घटना के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी भी जब्त की गई।एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को मण्डाबरा गांव निवासी प्रियंका मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसके पति रणजीत मीणा का अपहरण कर फिरौती के रूप में 3 लाख रुपए की मांग की जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए अपह्रत की सकुशल रिहाई के लिए एसआई कमलेश मीना के नेतृत्व में थाना कुडग़ांव से एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 12 घण्टे के अन्दर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गंगापुर सिटी से नादौती जाने वाली रास्ते पर बोलेरो गाड़ी से अपह्रत रणजीत मीना को सकुशल दस्तयाब कर अपहरणकर्ता सुनील कुमार मीना पुत्र रमेश चंद्र(22) निवासी ख़िरखिड़ा थाना कुड़गांव,पवन मीना पुत्र हंसराज(23)निवासी बिरया थाना कुड़गांव जिला करौली और लाडली उर्फ निशा पत्नी मोहम्मद इशरत (34)निवासी दिल्ली हाल बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी लाडली उर्फ निषा को जेल भेजा गया,जबकि सुनील व पवन मीना का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।घटना का मास्टरमाइंड सुनील कुमार मीना है।यह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।जमानत पर बाहर आने पर इसने अपह्रत रणजीत मीना के साले पवन मीना और अपने दिल्ली के साथी बदमाशों को साथ लेकर व्यूह रचना रच अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया।