सीआईडी ने झुंझुनूं में पकड़वाई नशे की एक और बड़ी खेप:नागालैंड से गांजा लाते दो तस्कर 31 किलो 500 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को भी किया गिरफ्तार
1 min read

जयपुर 19 सितम्बर।पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम की सूचना पर झुंझुनू जिले की पचेरी कलां थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस में सवार दो अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 31 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।दोनों तस्कर नागालैंड के दीमापुर से गांजा झुंझुनू ला रहे थे।इनकी सूचना पर इनके सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह व झुंझुनूं के शशिकांत को आसूचना प्राप्त हुई की नागालैंड से गांजा तस्करी कर कुछ युवक प्रदेश में सप्लाई करते हैं।आसूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत मय टीम द्वारा डवलप की गई।एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ पचेरी कला को सूचित कर सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी कराई गई। सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 1:00 बजे हरियाणा की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की सन्दिग्ध प्राइवेट स्लीपर बस को रुकवाया गया।बस में बैठे दो युवक पुलिस को देकर घबरा गए।दोनों युवकों ने अपने पैरों के बीच एक-एक पिट्ठू बैग दबा रखा था।एडीजी ने बताया कि बस से उतार कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अनिल सिंह पुत्र बदन सिंह(33)निवासी वार्ड नंबर 20 थाना सूरजगढ़ और दूसरे ने दीपक मेघवाल पुत्र दरिया सिंह(27)निवासी लोटिया थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू बताया।दोनों के बैग की तलाशी में 25 प्लास्टिक के पैकेट से कुल 31 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।एडीजी श्री एमएन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर थाना पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।इन्होंने पूछताछ में नागालैंड के दीमापुर से गांजा नंदकिशोर नाम के व्यक्ति से लोटिया निवासी कपिल मेघवाल के लिये लाना बताया।इस सूचना पर पुलिस ने मुख्य तस्कर कपिल मेघवाल को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।एडीजी ने बताया कि कपिल मेघवाल पैसों का लालच देकर गरीब और जरूरतमंद युवकों से मादक पदार्थों की तस्करी करवाता है। आज पकड़े गए दोनों युवक भी पैसों के लिए नागालैंड से गांजा ला रहे थे।पूछताछ में यह भी सामने आया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर वापस आने के लिये ट्रेन का रिजर्वेशन करवाते हैं,जबकि आते बस या अन्य साधनों से हैं।हर बार अपना आने-जाने का रास्ता बदलते रहते हैं।इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत,हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा,कमल सिंह व रामनिवास एवं कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा,देवेंद्र एवं चालक विश्राम तथा झुंझुनू जिले के हेड कांस्टेबल शशिकांत की विशेष भूमिका रही।हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह का तकनीकी क्षेत्र में भी विशेष योगदान रहा।