सुलह के लिए बुला की पत्नी की हत्या,हत्यारा पति गिरफ्तार
1 min read

बारां 19 सितम्बर।घरेलू विवाद के चलते करीब 10 सालों से पीहर रह रही पत्नी को सुलह के लिए छबड़ा बुलाकर हत्या करने के मामले में छीपाबड़ौद थाना पुलिस की टीम ने आरोपी पति हसन मोहम्मद पुत्र चांद खान(50) निवासी फाटक नंबर 56 थाना अटरू जिला बारां को गिरफ्तार कर लिया।एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को थाना छीपाबड़ौद पर मतिउर्रहमान पठान द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी बहन फरीदा खानम (62)15 सितंबर की सुबह 11:00 बजे पति मोहम्मद हसन से मिलने गई थी,तब से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जहां शुरू की गई।तलाश के दौरान गूगोर किले में एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना पर एसएचओ कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे।सीएससी छबड़ा पर महिला की शिनाख्त मतिउर्रहमान ने अपनी बहन के रूप में की।पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन की शादी 17-18 साल पहले अटरू निवासी मोहम्मद हसन से हुई थी।पिछले 10 सालों से उसकी बहन पति से घरेलू विवाद के चलते उनके साथ ही छीपाबड़ौद में रहती थी।15 सितंबर को फरीदा खानम सुबह 9:30 बजे अटरू जाने की कहकर घर से निकली थी, वापस नहीं आई।मामले में एडिशनल एसपी जिनेंद्र जैन व सीओ नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ कल्याण सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना व मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी हसन मोहम्मद को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।