मोतिहारी:दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दो अभियुक्तों का सरेंडर


मोतिहारी ब्यूरो।फेनहारा थाना क्षेत्र के निजी क्लिनिक में सहायक महिलाकर्मी की हत्याकांड के दो मुख्य अभियुक्तों ने पुलिस दबिश पर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।उक्त जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दी।उन्होंने बताया कि न्यायालय में आत्मसमर्पण करनेवालों में मधुबन थाना क्षेत्र निवासी डॉ.संतोष उर्फ मंतोष एवं गुरुनाथ रजक उर्फ गुड्डु शामिल है।न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।एसपी ने बताया कि न्यायालय में आत्मसमर्पण करनेवाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सहायक महिलाकर्मी की हत्या कर दी गई थी।मामले में महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।