2024 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा सांसद रामा देवी से ही किसी को होगी टक्कर
1 min read

शिवहर ब्यूरो। 08 अगस्त 1948 को वैशाली जिले के लालगंज में जन्मी शिवहर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार की भाजपा सांसद रामा देवी 2024 में भी लोकसभा चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित 75 वर्ष की समय सीमा निर्धारित है।सूत्रों का कहना है कि 75 साल से अधिक उम्र के भाजपा विधायकों को टिकट मिलने की संभावना नहीं है, वहीं भाजपा धीरे-धीरे पार्टी के दिग्गज जो जिनकी उम्र 75 वर्ष पार है उनको चुनाव मैदान से बाहर कर रही है, ऐसे में लगभग 75 साल उम्र को पूरा कर रही शिवहर की संसद रामादेवी 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकती है।भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,नेता व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद गुप्ता,भाजपा नेत्री डॉक्टर नूतन सिंह, भाजपा महामंत्री राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र किशोर मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने बताया कि सारी अटकलों को विराम देते हुए सांसद रामादेवी उम्र सीमा पर खड़ी उतर रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः शिवहर से ही सांसद रामादेवी ही चुनी जायेगी।हालांकि आईएनडीआईए (इंडिया)गठबंधन से जो प्रत्याशी मैदान में आएंगे उनको परास्त करने को लेकर भाजपा महागठबंधन कोई चूक नहीं करना चाहेगी। हालांकि लोगों में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सहित कई दिग्गज नेताओं को उम्र सीमा को देखते हुए जिस तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया उससे निर्धारित उम्र सीमा के समकक्ष भाजपा सांसदों में सेउम्र को लेकर खलबली मची हुई है।ऐसे में शिवहर से भाजपा सांसद कोटे से चुनाव की मानसा पाले कई नेता ताक लगाए बैठे हैं।जानकारी के अनुसार शिवहर से सांसद रामा देवी के टिकट कटने पर वैश्य कोटे से पूर्व विधायक पवन जायसवाल,सीतामढ़ी के प्रसिद्ध चिकित्सक(गोली स्पेशलिस्ट)डॉ वरुण,भाजपा नेता योगी अखिलेश्वर दास, भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,सीतामढ़ी के परिहार निवासी सह-प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह का नाम उछल रहा है।हालांकि राजनीति में भी सेवानिवृत्ति का प्रावधान होना चाहिए ,70 वर्ष के बाद राजनेता सलाहकार की भूमिका में रहे तो बेहतर होगा। ऐसे में 17 वीं लोकसभा के सदस्य शिवहर से भाजपा कोटे से कौन बनते हैं यह गर्भ का विषय है।

