गोपालगंज:लाइसेंसी हथियार के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा,तीन युवक गिरफ्तार


गोपालगंज ब्यूरो।बिहार के गोपालगंज में हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ा।पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तीन युवकों का हथियार के साथ फोटो व वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।लाइसेंसी हथियार और कारतूस भी जब्त किया गया है।इस कार्रवाई की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने दी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव निवासी प्रिंस यादव,विनय यादव और रंजन कुमार यादव के रूप में हुई है।साक्षी राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर तीन युवकों का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच की गई। वीडियो में देखा गया था कि हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा था।जिसे तत्काल गिरफ्तार कर दो लाइसेंसी बंदूक और छः कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज कर लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस को रद्द करने के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा की गई है।