दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने से 05 लोगों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत,व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
1 min read

पटना ब्यूरो।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चियों के डूबने से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।