वृद्धा से मारपीट-लूट के मामले का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read
बाड़मेर।समदड़ी थाना पुलिस ने 10 नवंबर की रात मोतीसरा गांव में घर में सो रही एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर कंठी लूटने की वारदात का खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों मनोहर भारती पुत्र केशा(24)एवं नरपत राम भील पुत्र रुघा राम(20)निवासी मुरडिया थाना रोहट जिला पाली को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 11नवंबर को मोतीसरा गांव निवासी गिरधारी लाल चौधरी ने थाना समदड़ी में एक रिपोर्ट दी।रिपोर्ट में बताया कि बीती रात करीब 10:30 उनकी रिश्ते दार पाबू देवी पत्नी पुरखाराम(70)घर में सो रही थी।अचानक दो व्यक्ति घर में घुसे।पाबू देवी के चिल्लाने पर दोनों उसकी छाती पर बैठ गए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर गले में पहनी सोने की कंठी जबरन तोड़कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।सूचना मिलते ही थाना अधिकारी दाऊद खान तुरंत मौके पर पहुंचे।घटनास्थल के निरीक्षण में घटना किसी परिचित द्वारा किया जाना सामने आया।पाबू देवी के पति पुरखाराम 10 साल पहले एक्सीडेंट होने के बाद मानसिक रूप से बीमार हो गए।रात को गोली लेने के बाद उन्हें किसी बात का पता नहीं चलता।दंपति के दोनों बेटे आंध्र प्रदेश में रहते हैं।गहनता से अनुसंधान किया तो सूचना मिली कि मनोहर भारती ने 6-7 महीने पहले पाबू देवी के घर का काम किया था। घटना के रोज उसको मायलावास गांव में देखा गया था।उसे वृद्धा के घर के बारे में सारी जानकारी थी।कर्जा चुकाने के लिए लूट करने अपने गांव के ही नरपत राम भील को साथ मिलाया और घटना के रोज मोतीहरा गांव आकर 2 घंटे खेतों में छुपे रहे। रात को वारदात की और भाग गए।