मोबाइल टावरों पर लगी सोलर प्लेटों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा,4 मुलजिम गिरफ्तार
1 min read
जैसलमेर।भणियाणा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों पर लगी सोलर प्लेटों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनसे पूछताछ में कई थानों की दर्जनों वारदातों का भी खुलासा हुआ है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि केके इंजीनियरिंग सर्विस जोधपुर के स्टेट ऑफिसर सवाई सिंह ने थाना भणियाणा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट में बताया गया कि पन्नासर गांव में लगे जिओ कंपनी के मोबाइल टावर से 6 व 7अक्टूबर की मध्य रात अज्ञात चोर 22 सोलर प्लेट चोरी कर ले गए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना के खुलासे के लिए थानाधिकारी मनोज सामरिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की।कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी यासीन पुत्र कासम,हजूर उर्फ रफीक बिलाल पुत्र मोहम्मद खान तथा जाकर खान पुत्र दल्ले खान निवासी भिंव जी का गांव थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात के अलावा थाना लाठी,नोख, फलोदी बाप तथा थाना बज्जू क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों व सोलर कंपनियों में से दर्जनों सोलर प्लेट चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया है।इन लोगों की 8-10 की गैंग है।पहले बाइक से रेकी कर बाद में पिकअप से आकर घटना को अंजाम देते हैं।