डीजीपी ने 2 पुलिस अधिकारियों को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर दी बधाई


जयपुर।महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के 2 प्रतिभावान खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।उल्लेखनीय है कि पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को शूटिंग और उपनिरीक्षक साक्षी कुमारी को कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनसे पूर्व राजस्थान पुलिस के फुटबॉल के विख्यात खिलाड़ी मगन सिंह को अर्जुन अवार्ड मिला था।