राजस्थान : हत्या के मामले का 48 घंटे में खुलासा-पीछा छुड़ाने के लिए पड़ोसी रिश्तेदार प्रेमी ने ही किया था मर्डर
1 min read
जालोर 11अगस्त।जालोर पुलिस ने हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मालियो का गोलिया करावडी गांव में हुए मर्डर का 48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर हत्या के आरोपी प्रेमी युवक पांचा राम विश्नोई पुत्र किशना राम (22)को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रंसग के चलते पडौस में रहने वाले रिश्तेदार प्रेमी ने ही हत्या की ओर हत्या करने के बाद अपने घर पर रहकर पुलिस की हर गतिविधी पर नजर रख रहा था।जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 9 अगस्त को थाना झाब पर सूचना मिली की मालियों का गोलिया से करावडी जाने वाली रोड पर कच्चे रास्ते में गांव के ही घमडा राम विश्नोई की पत्नी भगवती उर्फ पवनी की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी है।सूचना पर थानाधिकारी रेवंत सिंह मय जाब्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे।घटना स्थल को सुरक्षित करवाया गया। मृतका भगवती के पिता सांवलाराम ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। मृतका का पोस्टमार्टम करवा लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपी गई। एसपी अग्रवाला ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुला साक्ष्य संकलित किए गए।तकनीकी सहायता एवं पूछताछ पर प्राप्त जानकारी पर संदिग्ध पड़ोसी रिश्तेदार पांचाराम को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।इस पर आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पांचाराम का पिछले काफी समय से पड़ोसी रिश्तेदार भगवती उर्फ पवनी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।पांचाराम उससे पीछा छुड़ाना चाहता था।घटना की रात 8 अगस्त को भगवती आरोपी पांचाराम के घर गई।बातों में उलझा कर वह उसे सुनसान रास्ते पर ले गया और उसके साथ मारपीट कर उसी के पेटीकोट से गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी तथा सबूत मिटाने के लिए लाश को वहां से उठाकर सड़क के पास कच्चे रास्ते पर ले जाकर पटक दिया।