राजस्थान : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की गई स्विफ्ट कार बरामद


सीकर 11 अगस्त।खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 8 अगस्त की रात थाना क्षेत्र से चुराई एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ सुनील उर्फ आनंदपाल निठारवाल पुत्र रामदेव(24) निवासी वार्ड नंबर 5 रींगस एवं हिमांशु जाट पुत्र अशोक कुमार(20)निवासी वार्ड नंबर 2 थाना रींगस को गिरफ्तार किया गया है।सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 9 अगस्त को धीरज पूरा निवासी परिवादी सुरेश कुमार जाट ने थाना खाटूश्यामजी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई।रिपोर्ट में बताया गया कि बीती रात उसने अपनी कार घर के सामने खड़ी करी थी।सुबह 5:30 बजे उठकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली।गाड़ी में जरूरी कागजात,कपड़े और 5 लाख रुपये नगद रखे हुए थे।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में थाना खाटूश्यामजी से टीम गठित की गई।गठित टीम ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर वाहन चोर अनिल उर्फ सुनील उर्फ आनंदपाल एवं हिमांशु जाट की पहचान की।आरोपियों की लोकेशन नागौर आने पर गठित टीम द्वारा लगातार पीछा कर चोरी की स्विफ्ट कार समेत कुचामन से दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में विभिन्न थानों पर कई संपत्ति संबंधी अपराध,अपहरण एवं चोरी के मुकदमे दर्ज है।आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। जिससे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।