राजस्थान : अवैध हथियार और विस्फोटक पदार्थ के साथ पटवारी को किया गिरफ्तार,एक पिस्टल मय 5 जिंदा कारतूस एवं 5 प्लास्टिक के डब्बों में भरा बारूद जब्त
1 min read
जालोर 11 अगस्त।थाना सांचौर पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान कस्बा बोकडीयावास से गांव बलाना निवासी पटवार मण्डल सांचौर के पटवारी अशोक कुमार विश्नोई पुत्र लादू राम को अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है।अभियुक्त पटवारी के पास से एक पिस्टल मय 5 जिंदा कारतूस, 7 सुतली बम एवं 5 प्लास्टिक के डब्बों में भरा बारूद जब्त किया गया।
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ रूप सिंह के सुपर विजन एवं थाना अधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बुधवार रात हेड कांस्टेबल नेनाराम द्वारा गश्त की जा रही थी।गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कस्बा बोकडीयावास में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं।सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।जहां खड़े आरोपी पटवारी अशोक कुमार विश्नोई के पास से थाना पुलिस ने अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपी से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।