बिहार : पटना का कुख्यात महाराष्ट्र से गिरफ्तार,14 साल से चल रहा था फरार
1 min read
पटना ब्यूरो।राजधानी पटना के 50 हजार का इनामी कुख्यात रवि गोप को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।बता दें कि रवि गोप महाराष्ट्र के नागपुर में छुप कर रह रहा था।एसटीएफ काफी समय से उसकी तलाश में थी।वहीं पटना के इस कुख्यात पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी है।
रवि गोप पर कदमकुआं, पीरबहोर,फुलवारी समेत अन्य कई थानों में हत्या,लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं।2008 से ही रवि गोप फरार चल रहा था।पिछले कई महीनों से बिहार एसटीएफ की एक टीम इसके बारे में इन्फॉर्मेशन जुटाने में लगी थी।जब इसके नागपुर के ठिकाने का पता चला तो पटना से एसटीएफ की टीम वहां गई।छापेमारी की और फिर कुख्यात रवि गोप को धर दबोचा।एसटीएफ की टीम इसे महाराष्ट्र से पटना ले आई है।