राजस्थान : 97.28 लाख के गबन का आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख नगद बरामद,64 लाख की राशि फ्रिज करवाई
1 min read
बाड़मेर 13 अगस्त।नोएडा उत्तर प्रदेश स्थित थार बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिजिटल पेमेंट गेटवे एप्प से छेड़खानी कर कंपनी के 97 लाख 28 हजार 133 रुपयों का गबन करने के आरोप में थाना पुलिस ने आरोपी मूलाराम मेघवाल पुत्र भैराराम निवासी मंगले की बेरी थाना आरजीटी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से गबन की राशि में से 21 लाख 9220 रुपए नगद बरामद किए गए।64 लाख से अधिक की राशि अभियुक्त के बैंक खाते, पेटीएम-एयरटेल पेमेंट बैंक और थार कंपनी के पेमेंट वॉलेट में फ्रिज करवाई गई है।शेष 12 लाख की रकम के बारे में पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी मूलाराम डिजिटल पेमेंट करने वाली नोएडा की उक्त कंपनी में रिटेलर है।जिसके विरुद्ध 12 अगस्त को देवी चंद विश्नोई निवासी थाना धोरीमन्ना ने कम्पनी के 97.28 लाख रुपये के गबन की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।आरोपी ने गबन की राशि अपने अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर ली थी।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य विशेष उपकरण के सुपरविजन एवं थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल डाटा का संकलन एवं सूचना प्राप्त कर आरोपी रिटेलर मूलाराम मेघवाल को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से 21 लाख से अधिक नगद राशि बरामद कर विभिन्न खातों में जमा 64 लाख रुपए फ्रिज करवाये गये।एसपी भार्गव ने बताया कि आरोपी के पास नरेगा हफ्ता वाले ग्राहक,पेंशन धारी,आवास किस्तों वाले तथा लोन करवाने वाले गांव के अनपढ़ व्यक्ति आया करते थे।ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाने आने वाले ग्राहकों से आधार कार्ड व बैंक डायरी लेकर उसका बैंक बैलेंस चेक कर उनके पैसे अपने थार-पे वॉलेट में विड्रॉल कर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता।उसके बाद अपने एटीएम या बैंक से विड्रोल द्वारा प्राप्त कर ग्राहक को देता इसके अलावा कंपनी के ऐप थार के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से 9728133 रुपये अपने विभिन्न खातों में जमा करवा लिए गए।