राजस्थान : करीब 60 लाख रुपये कीमत के जेवरात व नकदी चोरी की घटना का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार
1 min read
उदयपुर 13 अगस्त।थाना बावलपाड़ा क्षेत्र में फुटाला स्थित एक रहवासी मकान में रात के समय नकबजनी की वारदात कर ₹600000 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद रुपए चोरी करने की घटना का खुलासा कर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों गणेश पुत्र बसु ढुहा व भगवाना पुत्र बेचर निवासी बिछुड़ा थाना बिछीवाड़ा जिला डूंगरपुर एवं अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी घाटी थाना पहाड़ा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के माल एवं रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।उदयपुर एसपी विकास कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को फुटाला निवासी अनीता देवी ने थाना बावलपाड़ा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसमें बताया कि उसके ससुर व सास अमरनाथ यात्रा के लिए गए हुए थे।पीछे से घर में उसके बच्चे,ननद व घरेलू नौकर ही थे। 21जुलाई की रात आहट से नींद खुली तो देखा कि दो युवक घर से भाग रहे थे। कमरे के अंदर रखी अलमारी से करीब 873 ग्राम सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी के जेवरात,करीब ₹365000 नगद व एक मोबाइल अज्ञात बदमाश चुरा ले गए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी समेत माल की बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला व सीओ विक्रम सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बावल पाड़ा हेमंत कुमार अहारी, थानाधिकारी खेरवाड़ा तेज करण एवं थानाधिकारी पहाड़ा नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने आसूचना व तकनीकी सहायता से उक्त तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।