आई लव मोहम्मद विवाद पर शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया: ‘माहौल खराब करने वालों की निंदा’,शांति की अपील
1 min read

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब देशभर में फैल गया है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर माहौल खराब करने वालों की निंदा की और कहा कि कुछ लोग जानबूझकर पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं।रविवार को दिए एक बयान में,भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिशों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उन्होंने कहा,हम सब जानते हैं कि हजरत मोहम्मद से पूरी दुनिया के लोग प्यार करते हैं।उन्हें पूरी दुनिया के लिए रहमत कहा जाता है,लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उनके नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं। हम सभी उनसे प्यार करते हैं।उन्होंने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा,हमारी अपील है कि इस नाम पर कोई झगड़ा-फसाद नहीं होना चाहिए।किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।हुसैन ने आगे कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और धमकी देने वाले लोग गलत काम कर रहे हैं।उन्होंने साफ किया कि इस तरह की कोई हरकत नहीं होनी चाहिए।मोहम्मद साहब के नाम पर झगड़ा-फसाद करना सही नहीं है।कानपुर विवाद पर अपनी बात पूरी करने के बाद,शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी की।उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी महिला वोटर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन),प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं।