बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर हलचल तेज,धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधिकारिक तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रदेश की राजनीति में हलचल अपने चरम पर है।नवरात्र के बाद NDA में सीट बंटवारे की घोषणा का भरोसा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही दे चुके हैं।इसी बीच, चुनाव प्रभारी का जिम्मा संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार की राजनीति में अपनी सक्रियता तेज कर दी है।माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध तोड़ने के उद्देश्य से,धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।इस महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे।राजनीतिक गलियारों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि इस मुलाकात में NDA के घटक दलों-बीजेपी,जेडीयू, हम,उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और चिराग पासवान की पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे के संभावित फॉर्मूले पर गंभीर बातचीत हुई है।हालांकि, अभी तक किसी भी औपचारिक घोषणा का इंतजार है।दूसरी तरफ,विपक्षी महागठबंधन खेमे में भी सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।महागठबंधन के प्रमुख दल सीटों के तालमेल को लेकर अभी भी मंथन कर रहे हैं।इससे साफ है कि दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में सीटों की जद्दोजहद आने वाले दिनों में और भी बढ़ने की संभावना है।चुनावी तैयारियों के मोर्चे पर धर्मेंद्र प्रधान लगातार सक्रिय हैं। प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चलाया।उन्होंने ‘एक्स'(पूर्व ट्विटर)पर लिखा कि जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने को संकल्पित है।उन्होंने इस दौरान ‘गर्व से स्वदेशी अपनाने’ का आह्वान भी किया।