लालू यादव से जुड़े सेंटीमेंट का विषय है ऐसे लोगों को खुद हट जाना चाहिए या फिर पार्टी को हटा देना चाहिए-पप्पू यादव
1 min read

पटना(बिहार ब्यूरो)।सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल गलत है और ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने समाज से इस प्रकार की बातों से बचने की अपील की।राजद सांसद संजय यादव को लेकर रोहिणी आचार्य के बयान पर पप्पू यादव ने इसे घर का नहीं बल्कि समाज और भावनाओं से जुड़ा मामला बताया।उन्होंने कहा कि यह लालू यादव से जुड़े सेंटीमेंट का विषय है।ऐसे लोगों को खुद ही पद छोड़ देना चाहिए,या फिर पार्टी को उन्हें हटा देना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर बताने के सवाल पर पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया था,तब प्रधानमंत्री चुप रहे।अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘भाई’ कहना किसी कमजोर व्यक्ति की निशानी है।इसके साथ ही उन्होंने राजद को सलाह दी कि इंडिया गठबंधन को ऐसे मुद्दों से दूरी बनाए रखनी चाहिए जिनसे गठबंधन की छवि खराब हो सकती है।कांग्रेस की दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग पर उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चली इस बैठक में बिहार चुनाव पर चर्चा हुई।इस दौरान यह बात सामने आई कि बिहार में कांग्रेस को गुणवत्ता-आधारित सीटें मिलनी चाहिए।